- अब इजराइल-हिजबुल्लाह में तेज होगी जंग! इजराइली सैनिकों का अपहरण करने वाला हिजबुल्लाह लीडर मारा गया | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

अब इजराइल-हिजबुल्लाह में तेज होगी जंग! इजराइली सैनिकों का अपहरण करने वाला हिजबुल्लाह लीडर मारा गया


जराइल हमास जंग के तीन महीने बीत जाने के बाद भी शांति की कोई किरण दूर-दूर तलक नहीं नजर आ रही. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मीडिल ईस्ट में जॉर्डन से लेकर इजराइल तक घूम-घूमकर शांति की जब कोशिश कर रहे हैं, यूद्ध का एक और मोर्चा खुल गया है.सोमवार को यानी 8 जनवरी को दक्षिणी लेबनान में एक हवाई हमला हुआ. हमला इजराइल ने किया था. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बड़े हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हो गई है.एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करने हुए लेबनान के एक अधिकारी ने बताया है कि हमला एक एसयूवी गाड़ी पर हुआ जिसमें हिजबुल्लाह का कमांडर विसम अल तवील बैठा हुआ था. तवील आतंकी गतिविधियों में लंबे अरसे से शामिल था. कहते हैं कि साल 2006 में जब दो इजराइली सैनिकों का अपहरण हुआ था, तब हिजबुल्लाह की ओर से उस पूरे किडनैपिंग को अंजाम देने वाले लोगों में विसम अल तवील शामिल था. इसी घटना के बाद इजराइल और लेबनान के बीच जंग हुआ था. अब फिर सो दोनों के बीच खुले तौर पर एक व्यापक युद्ध की नौबत बन रही है.

हिजबुल्लाह-इजराइल में जंग होगी तेज!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद से जो भी हिजबुल्लाह के लड़ाके मारे गए हैं, उसमें विसम अल तवील सबसे कुख्यात है. इजराइल और हमास के बीच ही अब तक जंग तेज हो रही थी लेकिन हालिया कुछ घटनाओं के बाद ऐसा लगने लगा है कि युद्ध का अब एक और मोर्चा तेज हो सकता है. दरअसल पिछले हफ्ते बेरूत में एक इजरायली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत के हो गई थी. इसके बाद लेबनान ने इजराइल के एयर ट्रैफिक सिग्नल बेस पर हमला कर दिया. इससे चीजें बिगड़नी लगीं.

अमेरिकी विदेश मंत्री का दौरा

अब इससे मध्यपूर्व में संघर्ष के उग्र होने की आशंका बढ़ गई है. यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम है क्योंकि हमास के रसूखदार कमांडर की मौत के बाद हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने ये ऐलान किया था कि वह युद्ध बढ़ने की स्थिति में किसी भी नियम-कानून की परवाह नहीं करेंगे और इजराइली सेना और लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. पहले ही गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. अब लेबनान में भी चीजें दूभर न हो जाएं इस आशंका के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं.

23 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके

उधर इजराइल ने कह दिया कि उसने उत्तरी गाजा में अपना अभियान अब लगभग पूरा कर लिया है और हमास के सुरंगों को पूरी तरह तबाह कर दिया है. हालांकि लड़ाई और बमबारी अब भी जारी है. इजराइली सेना अब गाजा के बीचों बीच और दक्षिण के इलाकों पर फोकस कर रही है. यहीं हजारों फिलिस्तीनी लोगों ने शरण लिया हुआ है. इजराइल के सामने चुनौती न सिर्फ हमास के खात्मे की है बल्कि उसको अपने और दूसरे देशों के बंधकों को भी छुड़ाना है. इजराइली हमले में अब तक 23 हजार के करीब फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. वहीं लाखों लोग दर-ब-दर हो गए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...