सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप और मालदीव लगातार चर्च का विषय बने हुए हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्षद्वीप घूमने के आग्रह वाली पोस्ट पर मालदीव के 3 नेताओं ने कई आपत्तिजनक कमेंट कर दिए.
यह बयान मालदीव सरकार द्वारा मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए तीन उप मंत्रियों को निलंबित करने के बाद आया है.
मालदीव के राजदूत को तलब किया गया
पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, भारत में मालदीव के राजदूत को सोमवार (8 जनवरी) को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई. सूत्रों ने कहा कि माले में भारतीय उच्चायोग ने रविवार (7 जनवरी) को मालदीव के विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया.
मालदीव सरकार ने विवादित बयान देने पर 3 मंत्रियों को किया निलंबित
बता दें कि मालदीव सरकार ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार को 3 उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया. तीनों उप मंत्रियों ने लक्षद्वीप की यात्रा के बाद 'एक्स' पर प्रधानमंत्री के पोस्ट के लिए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है.
'देश की स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं'
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार (7 जनवरी) को एक बयान में कहा, ''मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. यह राय (नेताओं की) व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार उनके विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.''
एक टिप्पणी भेजें