गुरुवार, 11 जनवरी 2024
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhL0FOos5DioKYqgFoXRjiulXjX8Y0mPl2ozshO25srr5HslIyd77_uEGw9Q9ECq7Kn3RoHx-W9XwIv2mYv78w3jdkRCtaerE5kq0hEhu50_2KfhtFCRcMc0gR1-9qBdb7Qp0RSSbxG4IVOOmL8edd8B0tfzTDAcZrA9H3O7IPHNtsL7tFFeixl56PKLGlb/w640-h426/533fc96d5450ad966cee614c39ff19f3395eb72595fc5d04d22125fee87faff7.webp)
नई दिल्ली. आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके बॉयफ्रेंड फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. अब 10 जनवरी को दोनों ने धूमधाम से अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी शादी कर ली है.आइरा खान और नुपुर ने उदयपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई है. जहां उन्होंने अलग-अलगी रीति-रिवाज से शादी की.दोनों की कपल डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. कोर्ट मैरिज के बाद अब आयरा खान ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई है. सामने आई वीडियो में दूल्हा और दुल्हन क्रिश्चियन लुक में नजर आ रहे हैं. इस भव्य शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भी उनकी इन फोटोज और वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.आयरा खान-नुपुर का दिखा खास लुक
एक टिप्पणी भेजें