ब्रुनेई के सुल्तान के बेटे प्रिंस अब्दुल मतीन ब्रुनेई ने एक आम लड़की के साथ गुरुवार को शादी (निकाह) की. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शासक होने के कारण सुल्तान हसनल बोल्किया के बेटे की शादी भव्य तरीके से आयोजित की गई.
-
यह शादी इस्लामी तौर तरीके से हुई. रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बाद 10 दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया गया है. शाही शादी का जश्न 1,788 कमरों वाले महल में एक शानदार समारोह के रूप में हो रहा है.
एशिया के सबसे पसंदीदा कुंवारों में से एक प्रिंस मतीन सुल्तान हसनल बोलकिया के 10वें बेटे हैं. इस शाही शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं, यांग मुलिया अनीशा रोस्ना के दादा प्रिंस मतीन के पिता यानी ब्रुनेई के सुल्तान के अहम सलाहकार रह चुके हैं.
शाही शादी का जश्न 1,788 कमरों वाले महल में एक शानदार समारोह के रूप में हो रहा है. इतना ही नहीं, शादी के बाद रविवार को एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा. इस शाही शादी में देश-विदेश के शाही मेहमान और दिग्गज राजनेता शामिल होंगे.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें