उमरा के लिए सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत असम से आये एक युवक ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में की है।
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में असम के बारालीमारी जुरिया नगाऊ निवासी मोहम्मद अबुल बशर का आरोप है कि पीलीभीत बाईपास रोड खुशबू इनक्लेव में इबादत उमरा के नाम से ट्रैवल एजेंसी है।
इस दौरान वहां कई लोग हज और उमरा जाने के लिए उससे बात कर रहे थे। मैने भी इस बारे में बात की तो तसलीम शाद ने बताया कि एक आदमी के ज्यादा पैसे लगेंगे अगर आप चार सें छह लोग कर लेंगे तो आपको एक व्यक्ति पर 20 प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा। इस बीच अबुल बशर ने असम के पांच सें छह लोगों से उमरा के लिये सम्पर्क किया। इसमें युवक ने उमरा जाने वाले लोगों का पैसा इबादत उमरा ट्रैवल एजेंसी को दिया। अबुल बशर ने लगभग 6 लाख 94 हज़ार रुपये दिये। इसके बाद असम से छह लोग उमरा के लिये दिल्ली पहुंचे। इस बीच इबादत टूर एंड ट्रैवल एजेंसी ने उनको बहाना बनाकर दिल्ली में घुमा-फिराकर वापस असम भेज दिया। इस पर उन लोगों को शक हुआ और अबुल बशर से अपने पैसे वापस मांगे। अबुल बशर ने ट्रैवल एजेंसी से लोगों के रुपये वापस मांगे तो ट्रैवल एजेंसी ने चेक दिया। वो चैक बैंक से बाउंस हो गए।
खलील ने बताया कि इसकी दूसरी ब्रांच मलूकपूर के खलील मार्केट में हैं। लोगों सें उमरा के नाम पर ट्रैवल एजेंसी बड़े स्तर पर ठगी कर रही। इसको लेकर इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गई है। वहीं अबुल बशर ने बताया कि इसको लेकर असम के एनआईए एक्ट कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें