बिग बॉस 17 से हाल ही में अभिषेक कुमार के सफर खत्म होने की खबर आई। ऐसा कहा जा रहा है कि समर्थ को थप्पड़ मारने की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। वैसे तो सभी इसके लिए समर्थ और ईशा मालवीय पर गुस्सा निकाल रहे थे, लेकिन तभी खबर आई कि समर्थ को भी बाहर कर दिया है।
अब समर्थ को लेकर अपडेट आ गया है। तो जानें कि आखिर समर्थ बाहर निकले भी हैं या नहीं।
समर्थ नहीं गए बाहर
बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले पेज द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक समर्थ अभी तक बाहर नहीं हुए हैं। जितनी भी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं उनके एविक्शन की वो फेक हैं। इस ट्वीट पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि चिंटू को ही बाहर करना चाहिए। वह ओवर पोकिंग करता है अभिषेक को। किसी ने लिखा कि चिंटू चला जाएगा तो मनोरंजन कौन करेगा। वहीं एक ने लिखा कि चिंटू को बाहर मत भेजो, लेकिन ईशा और चिंटू की सलमान के जबरदस्त क्लास लगवाओ। एक ने लिखा कि चिंटू को पहले 2-3 थप्पड़ मारो फिर सलमान खान से क्लास दिलवाओ, इसके बाद बाहर करो।
अभिषेक की वापसी
वैसे खबर यह भी आ रही है कि भले ही अभिषेक आउट हो गए हैं, लेकिन अभी तक वह सेट के बाहर नहीं आए हैं। इससे यही कहा जा रहा है कि अभिषेक की वापसी होगी। वह सलमान खान और बिग बॉस से माफी मांगेंगे जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के घर वापस बुला लिया जाएगा।
बने बॉस मीटर के विनर
बाहर होने की खबर के बाद बॉस मीटर के रिजल्ट की जानकारी भी सामने आई है। इस हफ्ते बॉस मीटर के विनर अभिषेक कुमार ही हैं। उनकी इस जीत पर फैंस, दोस्त और परिवार वाले काफी खुश हैं। सभी बस अब अभिषेक की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें