टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 अपने समापन के नजदीक है। फिनाले में बस कुछ दिनों का समय बचा हुआ है लेकिन घर वालों के बीच तीखी नोक-झोक अभी भी देखने को मिल रही है। हालिया एपिसोड वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मन्नारा चोपड़ा के साथ उनकी बातचीत के बारे में अंकिता लोखंडे और ईशा मालविया पर जमकर गुस्सा उतारा।मन्नारा के समर्थन में खड़े होते हुए सलमान ने अंकिता और ईशा को उनकी गलतियों के लिए खरी-खोटी सुनाई।सलमान ने ईशा से कहा, "ईशा, तुम इन सभी बयानों को कैसे सही ठहराओगी?" उन्होंने मन्नारा के लिए ईशा द्वारा एक बार इस्तेमाल किए गए शब्दों को भी दोहराते हुए कहा, "चरित्रहीन औरत, लुंगी पकड़-पकड़ के आगे आई है।" फिर, सलमान ने ईशा से सवाल किया, "जब भी आपकी जब भी बहस होती है, तो यह इतने व्यक्तिगत स्तर तक क्यों गिर जाती है? इरादा क्या है आपका?"सलमान ने टिप्पणी की, "अंकिता सही-गलत की आप बहुत बातें करती हो। लेकिन वही अंकिता की टीम जब टास्क में हारती है, तो मनारा से ये कह रही थी, 'जा सुंघ ले विक्की के मोजे। कोनसे व्यवहार को सच मानें?'गौरतलब है कि इसी एपिसोड में शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को प्रमोट करने के लिए मेहमान बनकर आए थे। सितारों ने प्रतियोगियों के साथ कुछ खुलकर बातचीत भी की।कृति ने मजाकिया लहजे में मुनव्वर फारुकी से अपनी शिकायत जाहिर की।उन्होंने कहा, "अच्छा मुनव्वर, मुझे आपसे ना एक शिकायत है। मैं घर की पहली मेहमान थी। अपने सब के लिए शायरी की, मेरे लिए नहीं।" मुनव्वर ने अपने खास अंदाज में कहा, "तेरा जैसा नूर है कहा, सितारे पागल, चांद भी खफा। जुल्फ़ो की तेरी कैद ऐसी है, कि रिहाई भी मुझको लगती है।"
एक टिप्पणी भेजें