Bigg Boss 17 Live Updates: बिग बॉस 17 में टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विकी जैन आए हैं। शो में दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती है। कई बार तो अंकिता ने तलाक और अलग होने तक की बात कर दी है।
अभिषेक ने खोली पोल
एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक, अरुण से बात करते हुए कहते हैं, 'मैं बताता हूं क्या होता है। ये लोग कंबल में माइक उतारकर रात में डिस्कस करते हैं। विकी भाई बोलते हैं मैं कल इस मुद्दे पर तुझसे लडूंगा और फिर तू ऊपर दिखेगी। विकी भाई क्योंकि जानते हैं कि वह तो जीतने से रहे तो अंकिता को ऐसे हाईलाइट करके उन्हें विनर बना दें।'
फैंस का रिएक्शन
अब क्या अभिषेक की बात सही है या गलत। अगर गलत है तो फैंस खुश भी होंगे कि चलो गेम के लिए ही दोनों लड़ रहे हैं और रियल में दोनों के बीच सब ठीक है। वैसे सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस बार-बार यही बोल रहे हैं कि इन दोनों को ऐसे लड़ना नहीं चाहिए और साथ रहना चाहिए।
कभी नहीं करेंगे विकी बात
हाल ही में विकी और अंकिता के बीच लड़ाई हुई जहां अंकिता कहती हैं कि मुझसे बात मत करो। विकी कहते हैं मैं अब करूंगा ही नहीं बात। मैं कभी तुझसे बात ही नहीं करने वाला। विकी कहते हैं कि अंकिता उन्हें किसी से भी बात नहीं करने देती हैं और ऐसे वह गेम नहीं खेल पाएंगे।
क्या विकी होंग बाहर
इस बार घर से बाहर जाने के लिए अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, विकी जैन और आयशा खान नॉमिनेट हुए हैं। सोशल मीडिया पर डिस्कशन चल रहा है कि अंकिता और ईशा तो बाहर होंगी नहीं क्योंकि दोनों की अच्छी फैन फॉलोइंग है। अब एविक्शन की तलवार विकी और आयशा पर लटकी है। इसके अलावा यह भी रिपोर्ट है कि इस हफ्ते 2 एविक्शन हो सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें