रविवार, 7 जनवरी 2024
Bigg Boss 17 Family Week: आ रही हैं विकी की मां, रोते हुए कहा-'छोडूंगी नहीं उसको...' परिवार को देख बाकी भी हुए इमोशनल
Bigg Boss 17 Family Week: बिग बॉस 17 के इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो की टीआरपी भी काफी बढ़ रही है। बीते दिनों घर में काफी ड्रामा देखा गया है। शो में अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।समर्थ संग फिजिकल होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में सलमान खान ने उनकी धांसू एंट्री कराई, जिसे सभी देखते रह गए। वहीं, अब शो में फैमिली इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। बिग बॉस में फैमिली वीक शुरू होने वाला है। इसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले आने वाले हैं। शो पर विकी और अंकिता की मां भी आने वाली हैं।
एक टिप्पणी भेजें