गुरुवार, 11 जनवरी 2024
Aryan Khan की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 'जब सब कुछ सही होता है तो अचानक..'
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा है। पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देनें के बाद किंग खान इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं।हालांकि इससे पहले के 3-4 साल शाहरुख खान की जिंदगी के लिए काफी अच्छे नहीं रहे हैं। फ्लॉप होती फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस के तहत गिरफ्तारी में ले लिया गया था। कुछ हफ्तों की पूछताछ के बाद आर्यन खान को बेल भी मिल गई थी। अब शाहरुख खान ने उस बुरे वक्त को लेकर भी अपनी राय रखी है। एक्टर हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए हैं। जहां वह इस बारे में बात करते दिखे हैं।शाहरुख खान ने साफ कर दिया कि जिंदगी ने इन दिनों उन्हें काफी कुछ सिखाया है। एक्टर ने कहा कि बुरे वक्त में शांत रहना उन्होंने जिंदगी से सीखा है। शाहरुख खान का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
एक टिप्पणी भेजें