इंडिया गठबंधन के पार्टियों कांग्रेस और आप के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली और राज्यों में सीटों के बंटवारे पर शुक्रवार को चर्चा होगी. आम आदमी पार्टी (आप) के आला नेता का कहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर आप और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक होगी.
बता दें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि 20 जनवरी तक इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उसके बाद कांग्रेस के नेता विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस गठबंधन समिति ने इससे पहले दिल्ली में शिवसेना, एनसीपी, आप, राजद, सपा के नेताओं से मुलाकात की थी. वे अगले कुछ दिनों में टीएमसी और जेडीयू के साथ चर्चा करने की योजना बना रहे हैं.
दिल्ली की चार सीटों पर लड़ना चाहती है आप
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन का गठन किया है. आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा था कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, गोवा और दिल्ली सहित पांच राज्यों में चुनाव लड़ने का अपना रुख बताया है.
उन्होंने कहा था कि गठबंधन पर दोनों पक्षों द्वारा आधिकारिक रुख सामने रखने की जरूरत है. सूत्रों ने दावा किया कि आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ना चाहती है और राज्यों में भी उसका कांग्रेस के साथ गठबंधन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक है.
आप और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर होगी बातचीत
आप के सूत्र ने बताया कि सीट बंटवारे पर औपचारिक चर्चा शुक्रवार को दोनों पार्टियों के बीच दूसरी बैठक में होगी. कांग्रेस नेताओं के साथ पिछली बैठक में आप का प्रतिनिधित्व उसके राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने किया था.
सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में अनुपस्थित रहे आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शुक्रवार को वार्ता में हिस्सा लेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन का गठन किया है और हालांकि सीट समझौते के मुद्दे पर घटक दलों के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है और उनके मतभेद सामने आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में आप के साथ गठबंधन की बात हो रही है, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता अकेले चुनाव लड़ने की वकालत कर रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें