चमकती त्वचा हर कोई चाहता है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और प्रदूषण के कारण ब्लैकहेड्स होने से हमारी त्वचा खराब हो जाती है. इन्हें हटाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी कोई फायदा नहीं होता है.इसके साथ ही कई बार इनके साइड इफेक्ट भी सामने आते हैं. ऐसे में आप इन ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. इन उपायों से ब्लैकहेड्स दूर होने के साथ कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.
ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय-
चावल के आटे से त्वचा होगी साफ-
ब्लैकहैड हटाने के लिए चावल का आटा लें और इसे एक बर्तन में रखें. इसे एक चम्मच एलोवेरा जूस के साथ मिलाएं. इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं, फिर इसे सूखने का समय दें. लगभग 30 मिनट बाद अपनी त्वचा को धो लें. इससे चेहरे पर चमक आएगी और ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाएंगे.
दही और ओट्स स्क्रब-
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ओट्स लें अब इसमें दही मिलाएं. इसके बाद नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे एक से दो मिनट तक मसाज करें. ऐसा नियमित रूप से करने से ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म हो जाएगी.
चीनी और शहद-
ब्लैकहेड्स की समस्या में एक पैन में दो चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डालें. इन्हें धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक ये अच्छे से घुल न जाएं. गैस बंद कर दें और इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिलाएं. इसके बाद इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर अपना चेहरा धो लें.
केले का छिलका-
केले के छिलके को धोकर साफ कर लीजिए. इसके बाद नाक पर करीब पांच से दस मिनट तक रगड़ें. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
हल्दी और नारियल-
एक कटोरी में हल्दी लें. इसमें नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपनी त्वचा पर लगाएं, फिर 10 से 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें. सूखने के बाद इसे धो लें. हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करने से त्वचा साफ और चमकने लगेगी.
एक टिप्पणी भेजें