- 54 रुपये का शेयर, ₹252 पर हुआ लिस्ट, इस IPO ने दिया 366% का बंपर मुनाफा, निवेशक गदगद | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

54 रुपये का शेयर, ₹252 पर हुआ लिस्ट, इस IPO ने दिया 366% का बंपर मुनाफा, निवेशक गदगद

 

Kay Cee Energy & Infra IPO Listing: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयरों ने शुक्रवार 5 जनवरी को धमाकेदार तरीके से शेयर बाजार में एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME पर 252 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस महज 54 रुपये था।

इस तरह कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 366.67 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए हैं। इस बंपर लिस्टिंग ने के सी एनर्जी के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है, जिन्हें अपने निवेश पर साढ़े 4 गुना से भी अधिक का फायदा मिला है। यह इस साल शेयर बाजार में SME रूट के जरिए लिस्ट होने वाली सातवीं कंपनी है।

सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन का बनाया था रिकॉर्ड

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला था और इसे रिकॉर्ड 1,052.45 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। यह किसी भी SME IPO को मिला अबतक का सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन था। आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।

इससे पहले ग्रे मार्केट में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये या करीब 151 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से ग्रे मार्केट को इसकी लिस्टिंग 136 रुपये के भाव पर होने की उम्मीद थी।

Kay Cee Energy & Infra ने अपने IPO के जरिए 21.5 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जबकि इसेस रिकॉर्ड 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की बंपर प्रतिक्रिया मिली। सबसे अधिक निवेश रिटेल निवेशकों ने किया और उनका हिस्सा 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा।

कंपनी के बारे में

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन आदि की सुविधा मुहैया कराती है। सितंबर 2023 तक के सी एनर्जी के पास 549.9 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर बुक मूल्य के साथ 15 प्रोजेक्ट्स हैं। स्वतंत्र रूप से प्रोजेक्ट्स शुरू करने के अलावा कंपनी ने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाने और एग्जीक्यूट करने के लिए स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और जोस्ट इंजीनियरिंग जैसी अन्य इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ भी सहयोग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...