सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन का बनाया था रिकॉर्ड
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला था और इसे रिकॉर्ड 1,052.45 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। यह किसी भी SME IPO को मिला अबतक का सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन था। आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था।
इससे पहले ग्रे मार्केट में यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये या करीब 151 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से ग्रे मार्केट को इसकी लिस्टिंग 136 रुपये के भाव पर होने की उम्मीद थी।
Kay Cee Energy & Infra ने अपने IPO के जरिए 21.5 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जबकि इसेस रिकॉर्ड 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की बंपर प्रतिक्रिया मिली। सबसे अधिक निवेश रिटेल निवेशकों ने किया और उनका हिस्सा 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा।
कंपनी के बारे में
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन आदि की सुविधा मुहैया कराती है। सितंबर 2023 तक के सी एनर्जी के पास 549.9 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर बुक मूल्य के साथ 15 प्रोजेक्ट्स हैं। स्वतंत्र रूप से प्रोजेक्ट्स शुरू करने के अलावा कंपनी ने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाने और एग्जीक्यूट करने के लिए स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और जोस्ट इंजीनियरिंग जैसी अन्य इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ भी सहयोग किया है।
एक टिप्पणी भेजें