उत्तर 24 परगना के भारत बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर बीएसएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां टोटो में छुपा कर सीमा पर सोना तस्करी की फिराक में जुटे एक तस्कर को धर दबोचा गया है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार शाम बताया कि मंगलवार को सीमा चौकी तराली-I के जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सोने के बिस्कुट की तस्करी के प्रयास के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। सुबह 8:30 हकीमपुर चेकपॉइंट पर तारिकुल इस्लाम गाजी नाम के संदिग्ध व्यक्ति को उसके टोटो के साथ रोका। वह बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। ई-रिक्शा की सघन तलाशी लेने पर जवानों को ई-रिक्शा से भूरे रंग के टेप से लिपटे हुए छह सोने के बिस्कुट मिले। इसे जब्त कर आरोपित को धर दबोचा गया है। 35 साल का तारिकुल इस्लाम गाजी उत्तर 24 परगना जिले के ताराली (माझेरपारा) गांव का ही रहने वाला है। इसे तस्करी के एवज में केवल 450 रुपये मिलने थे।
पकड़े गए व्यक्ति और जब्त सामान को सीमा शुल्क कार्यालय, तेंतुलिया को सौंप दिया गया है।
जवानों की इस उपलब्धि पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ए.के. आर्य( डीआइजी) ने खुशी जताई और उन्होंने आगे कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को थोड़े से पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। गिरोह के लोग सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते हैं, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो वे इसकी जानकारी बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दे सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें