बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से सनसनीखेज खबर सामने आ रहा है। यहां से लोग अचानक गायब हो जाते हैं। हाल ही में केआईए टर्मिनल-1 पर बुकिंग करने वाली बुकिंग एजेंट गायब हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, 4 महीने में यह चौथा मामला है।
असल में कैब कंपनी की 27 साल की कर्मचारी नेथ्रा चार दिनों से लापता है। वह काम पर गई थी फिर घर नहीं लौटी। इस कारण से उसका परिवार टेंशन में है। वह 29 दिसंबर की रात की शिफ्ट के बाद से ही गायब हो गई थी। पूछताछ के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर गायब हो रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
लापता पीड़िता के भाई उसके लापता होने के बाद बुधवार को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और अपनी लापता बहन का पता लगाने के लिए मदद मांगी। महिला की पहचान नेथरा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से तुमकुर की रहने वाली है। वह डब्ल्यूआईटी कैब कंपनी के लिए काम करती थी और एयरपोर्ट के पास हुनसमरनहल्ली में 'यमुना' पीजी में रहती थी।
29 दिसंबर न्रेथा ने आखिरी बार किया था फोन
मामले में परिवार के लोगों ने खुलासा किया कि नेथ्रा उनके साथ हमेशा बातचीत करती थी। वह उन्हें रोजाना फोन करती थी। हालांकि, 29 दिसंबर उसने आखिरी बार दोपहर में फोन किया था। उसने बताया था कि वह नाइट शिफ्ट में है। परिजन का कहना है कि 30 दिसंबर से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसका फोन बंद आ रहा है। उसके गायब होने के बाद उसका भाई महेश कुमार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वह उस पीजी पहुंचा जहां उसकी बहन रहती थी। वहां जाने पर पता चला कि वह 29 दिसंबर को सुबह 6 बजे शिफ्ट पूरी करने के बाद अपने ऑफिस चली गई थी। उसके दोस्तों से बात करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद भाई ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह घटना एयरपोर्ट से एक महीने के भीतर किसी महिला के लापता होने का दूसरा मामला है, इसके अलावा पिछले चार महीनों में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में चार लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिछले मामले में 3 दिसंबर 2023 को इंडिगो के कार्गो विभाग में काम करने वाली 22 साल की महिला की मां ने भी अपनी बेटी का पता नहीं चलने के कारण शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस मामले की
एक टिप्पणी भेजें