नई दिल्ली. बिहार में सियासी पारा चरम पर है. बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी के साथ आ सकते हैं.
राजनीति में आते ही कुछ लोग कुछ समय में ही करोड़ों-अरबों के मालिक हो जाते हैं. लेकिन नीतीश कुमार के साथ ऐसा नहीं है. राजनीति में नीतीश कुमार को भले ही 'पलटू राम' कहा जाता हो लेकिन शायद ही कोई हो जो संपत्ति के मामले में उनसे सवाल कर सकते हैं.
1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक
हाल ही में बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 22,552 रुपये कैश हैं. तीन अलग-अलग बैंकों में 48 हजार रुपये जमा हैं.
नीतीश कुमार की कुल चल संपत्ति 16 लाख 84 हजार रुपये है. इसमें 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड कार शामिल है. उनके पास दिल्ली के द्वारका में 1000 वर्गफीट का एक फ्लैट है. नीतीश कुमार ने 2004 में इस फ्लैट को खरीदा था. तब इसका मूल्य 13.78 लाख रुपये था. फिलहाल इसका मूल्य 1.48 करोड़ रुपये है. सीएम नीतीश कुमार के पास 13 गाय और दस बाछा-बाछी हैं.
नीतीश कुमार से अमीर हैं तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास 50 हजार रुपये कैश हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री के पास उनसे दोगुनी राशि एक लाख रुपये कैश है. उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में 54 लाख रुपये से अधिक जमा है. जबकि उनकी मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नाम पर संयुक्त खाते में 39 लाख से अधिक रुपये जमा हैं. पत्नी राजश्री के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये बैंकों में जमा हैं. तेजस्वी ने 5 लाख 38 हजार के शेयर भी खरीदे हैं. उनके खुद के पास 200 ग्राम सोना तो पत्नी के पास 480 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है. बेटी के नाम पर 200 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. इसके अलावा फुलवारशीरफ में 2 बीघा, गोपालगंज में 2 बीघा से अधिक खेती योग्य जमीन है. पटना के दानापुर में 8 कठ्ठा गैर कृषि योग्य भूमि है. पटना के धनौत, गर्दनीबाग और गोपालगंज में 36 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की गैर कृषि योग्य भूमि है.
एक टिप्पणी भेजें