हरियाणा के जींद में मादक पदार्थ के मामले में आरोपी को रिमांड पर नहीं लेने और जमानत में सहयोग करने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सफीदों सदर थाना के एएसआई को पकड़ा है।
करनाल जिले के खेड़ी सरफली निवासी नानक सिंह ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि 30 अगस्त को सफीदों सदर थाने में तैनात एएसआई सुधीर ने गांव निम्नाबाद में छापा डालकर मलकिंद्र सिंह को घर के बाहर से 372 ग्राम चूरापोस्त व 400 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था।
मलकिंद्र सिंह ने पूछताछ में उसके भाई पर आरोप लगाय था कि मादक पदार्थ वह गांव खेड़ी सरफली निवासी शेर सिंह से लेकर आया था। इसके बाद से पुलिस छापा डाल रही थी। इस दौरान एएसआई सुधीर ने उसके भाई से कहा कि अगर वह 50 हजार रुपये दे दे तो उसको रिमांड पर नहीं लेगा और सीधे ही अदालत में पेश कर देगा। अदालत में भी उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगा।
उसने बताया कि पहले वह 20 हजार रुपये एएसआई सुधीर को दे चुके हैं और अब 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग सफीदों के एसडीओ राहुल की मौजूदगी में एएसआई को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। शिकायकर्ता नानक सिंह को 500-500 रुपये के 60 नोटों पर पाउडर व हस्ताक्षर करके दे दिए।
एएसआई सुधीर ने उसको नागरिक अस्पताल जींद के पार्किंग स्थल पर बुलाया। शिकायतकर्ता के रिश्वत के रुपये देते ही टीम ने एएसाई को पकड़ कर रुपये बरामद कर लिए। एंटी करप्शन ब्यूरो जींद के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि एएसआई सुधीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें