- मोदी का मिशन 2024, गुजरात-महाराष्ट्र समेत बिहार में फूकेंगे चुनावी बिगुल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 7 जनवरी 2024

मोदी का मिशन 2024, गुजरात-महाराष्ट्र समेत बिहार में फूकेंगे चुनावी बिगुल

 

लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में राज्यों का दौरा करने वाले हैं और केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री का बड़े राज्यों में कम से कम 2 और छोटे राज्यों में एक दौरा प्रस्तावित है. इस बीच कुछ बड़े राज्यों में 3 दौरे भी कर सकते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 7 फरवरी से पहले पीएम मोदी का देश के अधिकतर राज्यों में एक से अधिक दौरा करने का प्रस्ताव है. वहीं, प्रधानमंत्री का गुजरात और महाराष्ट्र का दौरा करने जा रहे हैं. दो दिन गुजरात में और एक दिन महाराष्ट्र में रहेंगे. वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेने सोमवार 8 जनवरी को गुजरात पहुंचेंगे. समिट में हिस्सा लेने के अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष सी आर पाटिल समेत संगठन के लोगों से भी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बीजेपी ने एक बार फिर सभी 26 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है.

इधर, पीएम समिट में हिस्सा लेने आ रहे कई राष्ट्र प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. पीएम मोदी की तिमोर लेस्टे, मोजांबिक, यूएई, चेक गणराज्य आदि राष्ट्रों के प्रमुखों से चर्चा होगी. मंगलवार सुबह नौ बजे गांधीनगर में ब्रीफिंग होगी. पीएम मोदी दोपहर तीन बजे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. शाम साढ़े पांच बजे यूएई के राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे. शाम छह बजे साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे. शाम सात बजे होटल लीला में यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता और डिनर होगा. रात को गांधीनगर में राजभवन में रुकेंगे.

पीएम मोदी का 10 जनवरी का कार्यक्रम

  • बुधवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर महात्मा मंदिर में तीन ग्रुप फोटो होंगे.
  • सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन होगा.
  • दोपहर साढ़े 12 बजे यूएई के साथ समझौतों का आदान-प्रदान होगा.
  • दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी.
  • ढाई बजे ग्लोबल सीईओ के साथ बैठक होगी.
  • पीएम मोदी शाम पांच बजकर दस मिनट पर ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. दोपहर सवा बारह बजे 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. दोपहर ढाई बजे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे. शाम सवा चार बजे नवी मुंबई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यासकरेंगे.

पीएम मोदी के बिहार में 2 से 3 दौरा प्रस्तावित

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में 2 से 3 दौरा प्रस्तावित हैं. इसमें एक बेतिया, जबकि दूसरा बेगूसराय में प्रस्तावित है. तीसरे दौरे को लेकर अभी स्थान निश्चित नहीं है. कहा जा रहा है तीसरा स्थान औरंगाबाद हो सकता है. इस क्रम में बेतिया में 13 जनवरी को पीएम का दौरा प्रस्तावित है. पीएम के इस दौरे के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का शिलान्यास और उद्घाटन होगा.

वहीं, प्रधानमंत्री पब्लिक रैली और रोड शो भी करेंगे. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के भी 2 दौरा लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले प्रस्तावित हैं. गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे में एक दक्षिणी बिहार और एक सारण प्रमंडल के किसी जिले में होने की संभावना है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...