‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के लिए इस बार रिकाॅर्ड आवेदन हुए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 को भारत मंडपम में किया जाएगा.
पीएम मोदी स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का 7वां संस्करण है और इसके लिए अब तक MyGov पोर्टल पर 1 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए हैं. यह देश भर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है. इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए छात्रों में उत्साह है.
पीएम मोदी ने इस अनूठे कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) की परिकल्पना की, जिसमें देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षाओं और स्कूल के बाद के जीवन से संबंधित चिंताओं पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं. यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पिछले छह वर्षों से सफलतापूर्वक किया जा रहा है.
इस वर्ष कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में लगभग 4000 प्रतिभागी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे. प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक और कला उत्सव एवं वीर गाथा प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है.
कितने छात्रों और अभिभावकों ने किया पंजीकरण?
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 6 से 12वीं कक्षा के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन बहुविकल्प प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच MyGov पोर्टल पर लाइव है. 5 जनवरी तक 90 लाख से अधिक छात्र, 8 लाख से अधिक शिक्षक और लगभग 2 लाख अभिभावक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनाव मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़े आंदोलन – ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है. यह एक ऐसा आंदोलन है, जो पीएम मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रयासों से प्रेरित है ताकि एक ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया जा सके जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाए, प्रोत्साहित किया जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ इस पहल को प्रोत्साहित कर रही है.
आयोजित किए जाएंगे ये कार्यक्रम
12 जनवरी (विवेकानंद के जन्म दिवस) यानी युवा दिवस से शुरू होकर 23 जनवरी (सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस) तक मुख्य कार्यक्रम के अग्रदूत के रूप में, स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मैराथन दौड़, संगीत प्रतियोगिता जैसी सीखने की गतिविधियां शामिल होंगी. इनमें मीम प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, छात्र-एंकर-छात्र-अतिथि चर्चा आदि शामिल है.
आखिरी दिन 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश भर के 500 जिलों में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें चंद्रयान, भारत की खेल सफलता आदि विषय शामिल होंगे. जो दिखाते हैं कि परीक्षाएं कैसे जीवन का उत्सव हो सकती हैं.
लगभग 2050 प्रतिभागियों का चयन MyGov पोर्टल पर उनके प्रश्नों के आधार पर किया जाएगा. उन्हें एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी में एग्जाम वॉरियर्स और एक प्रमाण पत्र शामिल होगा.
एक टिप्पणी भेजें