उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 200 राउंड बम के गोले दागे हैं. हालांकि ये बम दक्षिण कोरियाई इलाके में नहीं गिरे हैं, लेकिन फिर भी इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है.
-
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 200 राउंड बम के गोले दागे हैं. हालांकि ये बम दक्षिण कोरियाई इलाके में नहीं गिरे हैं, लेकिन फिर भी इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है.
अतीत के हमले
हाल ही में साउथ कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव को कम करने के लिए समझौते हुए थे, लेकिन जाहिर है इस घटना के बाद ये समझौता खत्म हो चुका है. दिसंबर 2022 में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा से सटे समंदर में बम बरसाए थे. साल 2010 में भी किम जोंग उन ने योनपेयोंग द्वीप पर हमला किया था जिसमें 4 लोग मारे गए थे.
बेटी बनेगी किम जोंग उन की उत्तराधिकारी
गुरुवार को साउथ कोरिया के अधिकारियों ने दावा किया था कि किम जोंग उन अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं. हालांकि किम की बेटी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत जानकारी नहीं है, यहां तक की उसका नाम भी किसी को नहीं पता है.
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि किम की बेटी का नाम किम जो ए है. किम की बेटी को कई बार हथियार की टेस्टिंग साइट पर किम के साथ देखा गया है. साउथ कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम की बेटी को सेना के जनरल सैल्यूट करते हैं या फिर उनके सामने घुटने के बल होकर उनका इस्तकबाल करते हैं और ये इस बात को पुख्ता करती है कि किम उसे अपनी जगह पर धीरे धीरे काबिज करना चाहते हैं.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें