मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को अब तक वह कार ही मिल सकी है, जिसमें आरोपी लाश लेकर भागे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को अपनी कार में रखा.
गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर पाई गई. पुलिस अभिजीत, हेमराज और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मॉडल का शव अब तक नहीं मिला है.गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि वह कार बरामद कर ली गई है, जिसका इस्तेमाल शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था. शव अभी तक नहीं मिला है. आरोपी दिव्या के शव को कार में रखकर होटल से भाग गया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
फरवरी 2016 में मुंबई के होटल में हुआ था संदीप का एनकाउंटर
6 फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गाडोली को गोली मार दी गई थी. दरअसल, हरियाणा पुलिस उस होटल में पहुंची थी, जहां संदीप गाडोली रुका था, संदीप के साथ उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा भी थी. हरियाणा पुलिस ने संदीप को गोली मार दी थी. जब मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की तो यह एनकाउंटर फर्जी निकला. इस केस में हरियाणा पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के साथ दिव्या पाहुजा, दिव्या की मां व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
संदीप गाडोली और बिंदर गुज्जर के बीच थी दुश्मनी
बता दें कि वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुज्जर गैंगस्टर संदीप गाडोली का प्रतिद्वंद्वी था. उसने गाडोली को खत्म करने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ साजिश रची थी. जब संदीप का एनकाउंटर हुआ, उस समय गुज्जर जेल में था, लेकिन उसने अपने भाई मनोज की मदद से साजिश रची और दिव्या को ट्रैप में फंसा लिया था. इस मामले में दिव्या सात साल तक जेल में रही. बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिव्या को गिरफ्तार होने के करीब सात साल बाद पिछले साल जून में जमानत दे दी थी.
गैंगस्टर, प्रेमिका, एनकाउंटर और बदला... फिल्मी कहानी से कम नहीं है मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस
होटल सिटी प्वाइंट में मंगलवार की देर रात हुआ था दिव्या का मर्डर
बता दें कि 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार की देर रात गुरुग्राम में एक होटल में हत्या कर दी गई थी. दिव्या पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी. पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोप में होटल मालिक अभिजीत सिंह और होटल में काम करने वाले ओम प्रकाश व हेमराज को गिरफ्तार किया. ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी.
दिव्या की बहन ने पुलिस से की गई शिकायत में क्या कहा
इस पूरे मामले में दिव्या के परिजनों ने दिव्या की हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
दिव्या पाहुजा की बहन ने शिकायत में कहा है कि दिव्या से 2 जनवरी की सुबह तक उसकी बात हुई, लेकिन रात होते ही उसका नंबर नॉट रीचेबल आने लगा. शक होने पर होटल मालिक अभिजीत को फोन किया, लेकिन उसने कुछ भी बताने में आनाकानी की. इसके बाद उसकी हत्या की खबर आई.
एक टिप्पणी भेजें