19वें गुट निरपेक्ष आंदोलन(एनएएम) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर युगांडा की राजधानी कंपाला पहुंचे हैं। युंगाडा पहुंचते ही जयशंकर ने सोशल मीडिया में पोस्ट साझा करते हुए कहा कि आने वाले दो दिनों में अपने सहयोगियों के साथ जुड़ने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।
युंगाडा की यात्रा में अपने समकक्षों से करेंगे जयशंकर मुलाकात
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जी-77 तीसरे दक्षिण शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन करेंगे। 19वां एनएएम शिखर सम्मेलन साझा वैश्विक समृद्धि के लिए सहयोग को बढ़ाने विषय के तहत युंगाडा में आयोजित किया जा रहा है। बात दें यह 120 से अधिक विकासशील देशों का एक महत्वपूर्ण मंच हैं। भारत गुट निरपेक्ष आंदोलन के सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। एएनएम शिखर सम्मेलन के मौके पर युगांडा के नेतृत्व और एएनएम के सदस्य देशों के समकक्षों से मिलने की उम्मीद है।
21 से 23 जनवरी तक नाइजीरिया की यात्रा पर जयशंकर
इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर 21-23 जनवरी तक आधिकारिक यात्रा पर नाइजीरिया जाएंगे। विदेश मंत्री अपने समकक्ष के साथ छठी भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री नाइजीरिया-भारत बिजनेस काउंसिल की बैठक के तीसरे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे और नाइजीरियाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में भाषण देंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और महात्मा गांधी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि भारत और नाइजीरिया के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, बतौर विदेश मंत्री जयशंकर की नाइजीरिया की यह पहली यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।
एक टिप्पणी भेजें