प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक समूह द्वारा खंभों पर भगवा ध्वज लगाए जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर बढ़ी बहस से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की।सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका के चलते पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) चंचल मिश्रा ने कहा कि मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एक खास खंभे पर भगवा लगाते समय सामने के घरों से आए एक विशेष समुदाय के तीन-चार लोगों ने ऐसा करने से रोका। इस बात पर बहस बढ़ गई और एक समूह के लोगों ने दूसरे समूह के एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी की। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर और स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई की।
एक टिप्पणी भेजें