अपनी प्रेमी की खातिर भारत छोड़ पाकिस्तान गई अंजू अब वापस अपने वतन को लौट आई है। अंजू 6 महीने तक अपने कथित पति नसरुल्लाह के साथ रही और फिर भारत लौट आई। अंजू और उसके पाकिस्तानी पति ने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए पाकिस्तान से भारत लौट रही है।
अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई। इधर सोशल मीडिया पर अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का आखिरी वीडियो है।
अंजू ने आखिरी वक्त को कैमरे में कैद किया
बताया जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्तान छोड़ने से पहले नसरुल्लाह के साथ ये वीडियो खुद शूट किया था। अंजू ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- पाकिस्तान छोड़ने से पहले नस्रूल्लाह के साथ लास्ट वॉक। वीडियो में दिख रहा है कि अंजू और नसरुल्लाह साथ-साथ एक रोड पर चल रहे हैं। अंजू ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया हुआ है। अंजू पाकिस्तान छोड़ने से पहले नसरुल्लाह के साथ अपने आखिरी वक्त को कैमरे में कैद कर रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना भी बज रहा है।
एक टिप्पणी भेजें