जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत गगनई राव गांव में एक ही परिवार के दो लोगों ने आत्महत्या कर लिया। इसमें एक मासूम भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले किरण व उसका 2 वर्ष के मासूम बच्चे की छत से साड़ी के सहारे लटकता हुआ शव मिला है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छांनबीन कर रही है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान हैं। पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
एक टिप्पणी भेजें