बागपत में दोघट के दाहा गांव में ननिहाल में आए कक्षा तीन का छात्र गंधक पोटाश के धमाके से बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके एक हाथ में गंभीर चोट लगी है। परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के भैंसवाल गांव निवासी प्रवीण कुमार परिवार सहित कान्हड़ गांव में रहता है। उसका 10 वर्षीय पुत्र देवांश कक्षा तीन में पढ़ता है। देवांश दाहा गांव में अपने नाना कृपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह के घर आया हुआ था। वहां पर कुछ बच्चे लोहे की नाल से गंधक पोटाश का धमाका कर रहे थे। इसी समय देवांश भी उनके पास चला गया। जैसे ही एक बच्चे ने नाल में गंधक पोटाश डाल कर धमाका किया तो धमाका नहीं हुआ। इसी बीच देवांश नाल पर हाथ रख कर उसे देखने लगा। तभी एक बच्चे ने फिर से धमाका कर दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।
गंधक पोटाश उसके दाहिने हाथ की हथेली में फट गया। छात्र की चीख सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और घायल छात्र को मेरठ के निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें