मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र में सहेली के साथ जा रही युवती से आरोपी ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाना नागफनी पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।बंगलागांव चौकी क्षेत्र में किराये पर रहने वाली युवती ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि 23 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह अपनी सहेली के साथ कमरे पर जा रही थी। इस दौरान बंगला गांव चौराहे पर शराब हट्टी के पास महेश कुमार सैनी दिखाई दिया। आरोपित ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज किया। लोग पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।पीड़िता ने आगे बताया कि घटना के दिन ही थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। नागफनी थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित महेश कुमार सैनी के खिलाफ आज छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें