विवाहिता ने किया जहरीला पदार्थ का सेवन, मौत बिजनौर में स्योहारा क्षेत्र के गांव रामखेड़ा में एक महिला ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ा निवासी नीलम (25) पत्नि रिंकू सैनी का कई दिनों से अपने पति से मनमुटाव चल रहा था। नीलम को इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने का शौक था। पति रिंकू उसको रील बनाने से मना करता था। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह भी दोनों पति-पत्नि में फिर झगड़ा हुआ जिसके बाद नीलम ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में नीलम को निजी चिकित्सक के भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नीलम की चार वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। नीलम के एक दो वर्षीय पुत्र भी है।
लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
बिजनौर में सदर तहसील में तैनात हल्का लेखपाल सत्येंद्र सिंह को विजिलेंस बरेली की टीम ने शुक्रवार को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने दाखिल खारिज की एवज में एक किसान से रिश्वत की डिमांड की थी।
पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर बच्ची की मौत
बिजनौर में स्योहारा क्षेत्र के गांव रहटोली में दूध की डेयरी से दूध ले जाने वाली गाड़ी को बैक करते समय खेल रही तीन वर्षीय कृतिका पुत्री नन्हे सैनी गाड़ी के नीचे आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व गाड़ी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया।
वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
मेरठ में कस्बे की नवीन गुड़ मंडी में करीब 20 वर्षों से मंदबुद्धि वृद्ध महिला झोपड़ी डालकर रहती है। बीती रात शराब के नशे में धुत एक नशेड़ी मंडी परिसर में पहुंचा और महिला को अकेली देख जबरन उसकी झोपड़ी के अंदर घुस गया। इस दौरान उनसे बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वहीं, मंदबुद्धि महिला के शोर मचाने पर उक्त आरोपी ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
बढ़ापुर क्षेत्र में पिंजरे में फंसा गुलदार का शावक
बिजनौर में बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मुजफ्फर उर्फ मुजफ्फरनगर के पास एक गन्ने के खेत में करीब दो माह से खाली रखे पिंजरे में बीती रात गुलदार का शावक आ फंसा। वहीं, उसे देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं।
युवती की गला रेतकर हत्या, परिजनों पर शक, पुलिस कर रही पूछताछ
मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में अनुसूचित जाति की 18 वर्षीय मानसी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने मृतका के पिता पर ही हत्या का शक जताया, जिसके बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने धर्मेंद्र की बेटी मानसी की हत्या की सूचना पुलिस को दी। सीओ नई मंडी हेमंत कुमार सिखेड़ा थाना पुलिस के साथ गांव में पहुंचे। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गला रेतने से हत्या हुई है। मृतका के पिता व परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें