UP Weather News: वाराणसी और आसपास के जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लोगों को भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए, वहीं जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ते ठंड और गलन का भी एहसास कराया है.
-
UP Weather News: वाराणसी और आसपास के जनपद में बीते तीन दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लोगों को भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए, वहीं जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ते ठंड और गलन का भी एहसास कराया है.
वाराणसी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मिचौंग चक्रवात का असर निश्चित तौर पर वाराणसी और आसपास के जनपद में देखने को मिला है. गुरुवार सुबह से ही वाराणसी के नदेसर, कैंट, भोजूबीर, शिवपुर, सिगरा मलदहिया, रविंद्रपुरी और BHU क्षेत्र में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि चक्रवात मिचौंग का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
वाराणसी में अगले कुछ घंटे तक बारिश और घने बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा आने वाले दिनों में वाराणसी सहित उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है. गुरुवार को राज्य के चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मई, गाजीपुर और बलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और प्रयागराज के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन अगले हफ्ते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कमी आ सकती है, जिसके वजह से ठंड बढ़ेगी. बीते 24 घंटों में यूपी में सर्वाधिक तापमान 28.2 डिग्री गोरखपुर में रिकॉर्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान बरेली पीबीओ में 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में वायु प्रदुषण अभी 'बहुत खराब' की श्रेणी में हैं.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें