- UP Top News Today: AI सिटी के तौर पर विकसित होगा ये शहर, रुंगटा केस में भी मुख्तार दोषी करार | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

UP Top News Today: AI सिटी के तौर पर विकसित होगा ये शहर, रुंगटा केस में भी मुख्तार दोषी करार

 

UP Top News Today 15 December:राजधानी लखनऊ को देश के उभरते हुए आईटी हॉस्पॉट के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिटी के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है।

लखनऊ में एआई सिटी के विकास के लिए सीएम योगी के दिशा-निर्देश में एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है, जिसको क्रियान्वित करते हुए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएलसी द्वारा इस उद्देश्य से ‘यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति (यूपीईएमपी)’ के अंतर्गत दिग्गज रियल स्टेट डेवलपर कंपनियों व एजेंसियों से शहर के डिजाइन, विकास व संचालन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट के जरिए आवेदन मांगे हैं।

वाराणसी में विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए/ सिविल जज (सीनियर डिविजन) उज्ज्वल उपाध्याय की कोर्ट ने शुक्रवार को रुंगटा प्रकरण में धमकी के मामले में आरोपी पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने सजा के बिंदु पर दो बजे के बाद सुनवाई करेगी। इस मामले में पिछले तिथि पर बहस पूरी होने के बाद 15 दिसंबर को फैसला रख ली थी। प्रकरण के अनुसार नंद किशोर रूंगटा के अपहरण के बाद उसके परिवार वाले को बम में उड़ने की धमकी दी गई थी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

दिल्ली-एनसीआर से सुबह जाओ, रात में लौट आओ; अयोध्या से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अभी उत्तर प्रदेश में तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। वाराणसी से चलने वाली इस नई वंदे-भारत से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। या यूं कहें कि वाराणसी से इस ट्रेन में बैठकर एक दिन में नई दिल्ली से वापसी भी कर सकते हैं। इस समय चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह छह बजे चलकर दोपहर दो बजे कैंट आती है। यहां से अपराह्न तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। रेलवे सूत्रों की मानें तो वाराणसी से चलने वाली नई वंदेभारत ट्रेन कैंट स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर प्रयागराज जंक्शन, कानपुर होते हुए दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

UP Weather AQI: लखनऊ से आगरा तक बढ़ी धुंध और गलन, चेक करें AQI

यूपी में ठंडी बढ़ती जा रही है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। लखनऊ से लेकर आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी प्रयागराज हर जगह रात में गलन और कोहरा बढ़ गया है। लखनऊ में कोहरे से रात के पारे में एक डिग्री की मामूली वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस बीच प्रदेश के कई हिस्सो में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बनी हुई। कहीं-कहीं अब भी एक्यूआई खराब, बहुत खराब और खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है।

शौचालय में लगा था ताला, अंदर से आ रही थीं बचाओ-बचाओ की आवाजें

यूपी के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सामूदायिक शौचालय के अंदर से रोने-चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। पास से निकल रहे ग्रामीणों ने जब आवाज सुनी तो वह शौचालय के पास पहुंचे। ग्रामीणों की आहट सुनकर शौचालय के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आनी शुरू हो गई। पूछताछ में पता चला कि शौचालय के अंदर केयरटेकर पति ने तीन बच्चों को बंद करके ताला लगा दिया है।

माघ मेला में AI की एंट्री, CCTV वीडियो के एनालिसिस पर काम करेगी पुलिस

प्रयागराज में माघ मेला-2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 54 दिवसीय इस मेले में देश-दुनियां से करोड़ों लोग आएंगे। इसे लेकर योगी सरकार सुरक्षा भी सुनिश्चित करने में जुट गई है। इस बार के माघ मेले हाईटेक सिक्योरिटी व्यवस्था रहेगी। दरअसल इस पर बार माघ मेले में एआई की भी इंट्री हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के ऑर्टिफिसियस इंटेलिजेंस एनालिसिस से काम करेंगी।

38 दिन का इंतजार, फिर अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला का दीदार

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर का इंतजार अब बस 38 दिन का रह गया है। मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है। प्रथम तल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। रामलला के तीनों मूर्तियों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। अब तीनों मूर्तियों में से एक चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गर्भगृह में आधार आसन (पैडेस्टल) का निर्माण शुरू हो गया है। भूतल में कमल दल स्वरूप में निर्माणाधीन इसी आसन पर रामलला विराजमान होंगे।

ताजमहल से खूबसूरत होगी अयोध्या की मस्जिद, मक्का के इमाम रखेंगे नींव

अयोध्या में एक तरफ भव्य राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मस्जिद निर्माण की तैयारियां भी शुरू हो रही हैं। मस्जिद के लिए प्रस्तावित जमीन पर बनने वाली 'मोहम्मद बिन अब्दुल्ला' मस्जिद की आधारशिला मक्का के बड़े इमाम के हाथों रखी जाएगी। दावा किया जा रहा है कि इस मस्जिद का डिजाइन ताजमहल से भी खूबसूरत होगा।

पूरी खबर यहां ताजमहल से खूबसूरत होगी अयोध्या की मस्जिद, मक्का के इमाम रखेंगे नींव

वंदेभारत के साथ काशी तमिल संगमम् ट्रेन की भी सौगात देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार के दो दिवसीय प्रवास के दौरान तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इनमें वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस, काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस और इंदारा-दोहरीघाट मेमू ट्रेन शामिल हैं। संगमम एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा पिछले वर्ष दिसंबर में पहले काशी तमिल संगमम् में आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी। यह ट्रेन बनारस से कन्याकुमारी तक जाएगी। ्

10 हजार घरों के फर्जी बिजली बिल, उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही मनमानी

बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने उपभोक्ताओं के साथ खेल कर दिया। बिना घर और दुकान गए मीटर रीडरों ने बिजली बिल बना डाला। लखनऊ में ऐसे करीब 10 हजार उपभोक्ताओं की टेबल मीटर रीडिंग हुई। या फिर गलत बिल बने। इसका खुलासा ओटीएस कैंप में आ रही शिकायतों के आधार पर आ। इसमें चिनहट, बीकेटी, सेस डिवीजन में सर्वाधिक शिकायतें आई हैं। विभाग अब ऐसे मीटर रीडरों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

योगी सरकार देगी 12.35 लाख फ्री स्मार्टफोन, जानें कब तक मिलेगा

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओं को बांट देगी। यह स्मार्टफोन उन्हें नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन आपूर्ति करने वाली चार कंपनियों से कहा गया है कि वह 21 फरवरी 2024 तक शेष 1235267 स्मार्टफोन की आपूर्ति कर दें। औद्योगिक विकास विभाग के मुताबिक, चार कंपनियों का चयन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...