एक 18 वर्षीय लड़की ने अपनी मां पर उसे हरियाणा के एक व्यक्ति के हाथों 4 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़की गोरखपुर के महेसरा की रहने वाली है.
पुलिस अधीक्षक (गोरखपुर उत्तरी क्षेत्र) मनोज अवस्थी ने कहा, 'लड़की ने बुधवार को हमसे संपर्क किया और दावा किया कि वह चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा इलाके की निवासी है और उसे हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया गया था और उससे शादी करा दी गई थी.' उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मां ने हरियाणा के व्यक्ति से 4 लाख रुपये लिए और 23 नवंबर को उसके घर पर आयोजित एक विवाह समारोह में उसकी शादी उससे कर दी.
लड़की की दो बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है
चिलुआताल पुलिस स्टेशन के SHO संजय मिश्रा ने कहा, 'आरोपों की जांच की जा रही है. लड़की की दो बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है. उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपों को खारिज कर दिया है. हालांकि, हम इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.' लड़की ने अपनी मां के अलावा उसकी एक सहेली पर गलत गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो किसी संदिग्ध मकसद से गरीब लड़कियों की शादी हरियाणा में करवाती है.
उसने अपनी शिकायत में कहा है, 'मेरे घर के बगल में रहने वाली महिला गरीब परिवार की लड़कियों की शादी हरियाणा में कराती है. वह मेरी मां की दोस्त भी है. मेरी 6 बहनों में से दो की शादी हो चुकी है. कुछ दिन पहले 4 लाख रुपए में मां ने अपनी सहेली के कहने पर मां ने मेरी शादी हरियाणा में एक युवक से करा दी थी. लेकिन वहां जाने के बाद मुझे पता चला कि मेरी शादी नहीं हुई बल्कि मुझे बेचा गया है. मुझे जबरन देह धंधे में धकेलने की कोशिश की गई. मैं किसी तरह वहां से बचकर निकलने में सफल रही.'
एक टिप्पणी भेजें