उत्तर प्रदेश हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश में पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इस महीने कई नियुक्तियां कर सकती है।
बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2014 का करिश्मा दोहराने की कोशिश कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में हारी हुई 14 सीटों के लिए भाजपा ने पहले ही प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए थे। माना जा रहा है कि पार्टी इसी महीने यूपी में नए प्रभारी का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा बीजेपी हाईकमान ने हर लोकसभा सीट से प्रभारियों और संयोजकों के नाम मांगे हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बार बीजेपी ने राज्य विधानसभा सीटों के लिए एक संचालन समिति और लोकसभा सीटों के लिए एक और संचालन समिति बनाने का फैसला किया है. दोनों समितियां एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगी।
इस माह के अंत तक पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी
तीन राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण आलाकमान का पूरा फोकस वहीं था. अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. खबर है कि इस महीने के अंत तक सभी बीजेपी प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके अलावा पार्टी ने आंतरिक सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है और बूथ प्रभारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. कमजोर दिख रही सीटों पर उम्मीदवारों को बदला जाएगा जबकि कई नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है.
अमित शाह खुद यूपी कैंपेन पर नजर रखेंगे
सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को देखते हुए अमित शाह खुद बीजेपी के चुनाव प्रचार से लेकर बाकी सभी पार्टियों पर नजर रखने वाले हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए ही राधा मोहन सिंह को यूपी बीजेपी का प्रभारी बनाया गया था. हालाँकि, इस साल जून महीने के दौरान उन्हें नई राष्ट्रीय टीम में नामित नहीं किया गया था और तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि किसी नए चेहरे को यह जिम्मेदारी मिलेगी। माना जा रहा है कि यूपी में नए प्रभारी की घोषणा से पहले पार्टी प्रदेश के बड़े नेताओं और संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों से भी चर्चा करेगी.
एक टिप्पणी भेजें