नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में बदमाशों ने आईटी इंजीनियर युवती को डरा धमकाकर आठ घंटे तक घर में अकेले रहने को मजबूर किया. उन्होंने युवती से कथित तौर पर 11.11 लाख रुप ठग लिए. युवती ने 30 नवंबर को इसकी शिकायत साइबर थाने में की.
इस तरह की धमकी देकर उसने युवती को उसके घर में एक ही कमरे में 8 घंटे रहने को मजबूर कर दिया. इसके बाद उसने युवती के खाते से 11.11 लाख रुप ट्रांसफर करा लिए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, खासकर नोएडा में साइबर ठगी लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए नोएडा पुलिस कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
पिछले एक साल में गिरफ्तार हो चुके 150 ठग
पिछले एक साल में पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर करीब 150 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पिछले 6 महीने में नोएडा पुलिस ने 10 ऐसे फर्जी कॉल सेंटरो का भांडा फोड़ा है, जो महंगे फ्लैट्स और फार्म हाउस से संचालित हो रहे थे. इन सॉल सेंटरों के ठग विदेशों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. विदेशी एजेंसियों ने भी इन ठगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस को शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक, नोएडा की महागुन मायावुड सोसायटी में किराए पर एक फ्लैट लेकर उसमें फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था. वहीं नोएडा के सेक्टर 2 के एक मकान में भी इसी तरह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. यहां काम करने वाले ठग अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बैठे लोगों को बीमा पॉलिसी, हेल्थ पॉलिसी और बैंकिंग सुविधा के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे थे.
एक टिप्पणी भेजें