वनडे वर्ल्ड कप को खत्म हुए बस 2 हफ्ते ही हुए हैं कि अब ध्यान इससे आगे के टूर्नामेंट पर लग चुका है. टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही 10 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका भी हाथ से निकल गया.
अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. भारत ने 2007 में इस वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में ही खिताब जीता था. इसके बाद से ही टीम इंडिया ये ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग होने के बावजूद भारत को इसमें नाकामी ही मिली है. टीम इंडिया के टी20 गेम और स्टाइल की हमेशा आलोचना होती है और ऐसे में अगले वर्ल्ड कप में इसे बदलने की उम्मीद हर कोई कर रहा है.
राहुल के पास एक मौका
इस दिशा में नजरें अब ऐसे युवा खिलाड़ियों पर है, जो पूरी पारी के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को दबाव में रखें. इसके लिए आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौका देने की तैयारी है. यही कारण है कि विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का खेलना भी इस बार मुश्किल नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल है केएल राहुल का, जो अक्सर टी20 में धीमी बैटिंग के कारण आलोचना का शिकार हो जाते हैं.
केएल राहुल ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मिडिल ऑर्डर में दमदार भूमिका निभाई थी. आने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में उन्हें विकेटकीपर के रूप में स्क्वॉड में सेलेक्ट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पुराने रिकॉर्ड के बावजूद राहुल विकेटकीपर के रूप में वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं. इस रोल के लिए पहले से ही इशान किशन की जगह पक्की है. ऋषभ पंत की फिटनेस पर संदेह है और ऐसे में उनका खेलना भी तय नहीं है और इसलिए बैकअप कीपर के रूप में राहुल के पास एक मौका दिखता है.
लेकिन जितेश बने बड़ा खतरा
हालांकि अब राहुल की ये उम्मीद भी धुंधली पड़ती दिख रही है और इसकी वजह बने हैं जितेश शर्मा. विदर्भ के दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी 2 मैचों में छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेलकर दिखा दिया कि वो राहुल की जगह ले सकते हैं. जितेश ने चौथे टी20 में सिर्फ 19 गेंदों में 35 रन और पांचवें मैच में 16 गेंदों में 24 रन बनाए थे.इन पारियों की खासियत ये थी कि लगातार विकेट गिरने के बावजूद जितेश ने आते ही बड़े शॉट्स खेलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया, जो दोनों मैचों में जीत में अहम साबित हुए.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश न सिर्फ एक अच्छे कीपर हैं, बल्कि फिनिशर के रूप में मिडिल या लोअर मिडिल ऑर्डर में आकर बिना इंतजार किए ताबड़तोड़ बैटिंग कर मैच का रुख पलट सकते हैं. जाते-जाते जितेश का टी20 करियर भी बता देते हैं. 30 साल के जितेश ने 102 टी20 में 149 की स्ट्राइक रेट से 2267 रन बनाए हैं. उन्होंने 105 छक्के जड़े हैं.
एक टिप्पणी भेजें