देश के पांच राज्यों में नई विधानसभा के गठन के लिए हुए मतदान के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. चुनावी रुझानों के मुताबिक राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
1. मोदी लहर का असर दिखाओ
राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का जादू इसलिए नहीं चल सका क्योंकि मोदी मूड में थे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ा था. मोदी का जादू भी दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे अभियान के दौरान 12 रैलियों के माध्यम से राज्य के 15 जिलों को कवर किया, जिससे 103 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा हुआ। इनमें से बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत हासिल की है.
2. दिग्गज सांसदों को टिकट देना भी एक सौदा है
बीजेपी की जीत में दिग्गज सांसदों को एमएलए का चुनाव लड़वाने की एक और तरकीब भी काम आई. इस चुनाव में पार्टी ने 7 सांसदों को नामांकित किया. इनमें अलवर से सांसद महंत बाबा बालक नाथ तिजारा विधानसभा से जीते, जबकि तीन अन्य ने भी पार्टी की झोली में जीत डाली है.
3. सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से बीजेपी को नुकसान हुआ
राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को भुनाने में भी बीजेपी सफल रही. इनमें से उदयपुर के कन्हाई लाल की हत्या का मामला विशेष रूप से जिम्मेदार था, जिसके बाद पूरे राज्य में अराजकता का माहौल पैदा हो गया था। इसका फायदा हिंदुत्व की राजनीति करने वाली बीजेपी को मिला.
4. महिला सुरक्षा के मोर्चे पर विफलता
राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अन्य आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या भी कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत के लिए काफी हद तक जिम्मेदार थी। महिला हिंसा के मामले में यह पिछले 3 साल से प्रदेश में नंबर वन है।
5. नेतृत्व में मतभेद और परस्पर विरोधी बयान भी प्रमुख कारण हैं
कांग्रेस में कांग्रेस सेवा दल, महिला कांग्रेस, सर्वोदय और युवा कांग्रेस जैसे विभिन्न संगठन पिछले कुछ समय से सुस्त हैं। इसका कारण उच्च नेतृत्व में विश्वास की कमी है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सार्वजनिक विवाद से भी कांग्रेस को नुकसान हुआ और बीजेपी को इसका फायदा मिला. इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी को झूठों का सरदार कहकर राज्य में बीजेपी के लिए माहौल बनाने में मदद की.
एक टिप्पणी भेजें