शनिवार, 9 दिसंबर 2023

NIA Raid In Karnataka Maharashtra: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आज देशभर में छापामारी चल रही है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में 40 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की सर्च चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह छापामारी ISIS आतंकियों से कनेक्शन के शक में की जा रही है।महाराष्ट्र में ठाण, पुणे और मीरा भायंदर में NIA की टीमें पहुंचीं। कर्नाटक में कई जगहों पर NIA की टीमें पहुंची हुई हैं। NIA की टीमों के साथ लोकल पुलिस टीमें भी हैं। कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में एक जगह
एक टिप्पणी भेजें