BJP Parliamentary Board Meeting: दिल्ली में आज भाजपा की संसदीय बैठक होनी है, जहां एमपी सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. इसके अलावा ये भी चर्चा है कि इस बैठक के बाद एमपी को महिला डिप्टी सीएम मिल सकती है
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम चेहरे को लेकर फैसला होगा. कल केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली पहुंचे थे, जहां आज यानि मंगलवार शाम तक भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी, मप्र की 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया है, अब सीएम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मगर इस बार कहा जा रहा है कि एमपी में यूपी की तर्ज पर बीजेपी प्रयोग करेगी. यहां पर महिलाओं को खास तवज्जो दिया जाएगा क्योंकि बीजेपी की प्रचंड जीत में लाडली बहनों का सबसे बड़ा रोल रहा है.
शिवराज को चौथी बार हो सकता है रिपीट, 2 डिप्टी सीएम को लेकर चर्चा: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीट हासिल कर बंपर जीत हासिल की है, बीजेपी सीएम चेहरे की नियुक्त को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी. पर्यवेक्षक एमपी के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे, इसी बैठक के बाद एमपी का मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. वहीं सूत्रों की जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम भी एमपी को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में यूपी की योगी कैबिनेट की तरह 2 डिप्टी सीएम नियुक्त किए जा सकते हैं. इन दो डिप्टी में 1 पुरुष MLA तो दूसरी किसी महिला को एडजस्ट किया जा सकता है.
आदिवासी चेहरे को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम: सीएम फेस ओबीसी ही होगा, लेकिन जिस तरह से एमपी में आदिवासियों ने बीजेपी को वोट किया है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि एमपी में डिप्टी सीएम भी दिया जा सकता है. आदिवासी चेहरा डिप्टी सीएम हो सकता है और जिस तरह से लाडली बहनों का अपार समर्थन मिला है, उसे देखते हुए महिला डिप्टी सीएम होने की अटकलें भी लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि कोई आदिवासी महिला को बीजेपी बड़े चेहरे के तौर पर प्रोजक्ट करेगी.
जीत के बाद अब ताज की तैयारी: भाजपा तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक भेजेगी, बीजेपी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन कहीं भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया. यह केंद्रीय पर्यवेक्षक राज्यों में जाकर विधायक दल की मीटिंग में शामिल होंगे, फिर वहीं सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ सीएम का नाम फाइनल किया जाएगा.
अभी पर्यवेक्षकों के नाम घोषित नहीं: मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हाईकमान द्वारा ही किया जाएगा. बता दें कि मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास है, इसके अलावा मध्यप्रदेश में सीएम फेस को लेकर शिवराज के साथ नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रह्लाद पटेल के भी नाम चर्चाओं में हैं.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज: आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें इसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में हारी हुई सीटों मंथन किया जाएगा, क्योंकि चुनाव के पहले जो रिपोर्ट आई थी, उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही थी, लेकिन रिजल्ट में इसके उलट हुआ. गौरतलब है कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को मात्र 66 सीटें ही मिल सकी. इसके अलावा इस सीट अन्य के खाते में भी गई है.
एक टिप्पणी भेजें