Meerut Boyfriend Girlfriend Story :जयपुर का युवक अपनी मुजफ्फरनगर की प्रेमिका को कैब से घर से भगा ले जा रहा था. रास्ते में कैब चालक को शक हुआ तो उसने ऐसा काम किया कि युवती के परिजन उसे धन्यवाद देते थक नहीं रहे.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद एक प्रेम कहानी की शुरुआत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से होती है. पहले दोस्ती हुई, फिर दोनों में प्रेम हो गया. युवक राजस्थान के जयपुर का तो युवती यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली की रहने वाली है. साथ जीने मरने की कसमें दोनों ने खाईं और एक साथ रहने के लिए घर से भागने की योजना बनाई. लेकिन, जब दोनों भाग रहे थे ऐसा कुछ हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
युवक जयपुर से अपनी प्रेमिका को भगाकर ले जाने के लिए कैब से लेकर आया था. दोनों उसमें सवार होकर जाने लगे. रास्ते में दोनों जो बातें कर रहे थे, उसे सुनकर कैब चालक को शक हुआ. इस पर कैब चालक ने ऐसा काम किया कि दोनों युवक और युवती सलाखों के पीछे पहुंच गए. जा रहा था. उसी कैब चालक ने प्रेमी और प्रेमिका के सपने को चकनाचूर कर दिया और दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
दरअसल, हुआ यूं कि यूपी के मेरठ में एक युवक कैब से युवती को लेकर भाग रहा था. लेकिन, तभी कैब चालक पूरा मामला भांप गया. उसने कार को थाने में घुसा दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर पुलिस बुला ली. जब जोड़े से पूछताछ हुई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को थाने में ही बैठा लिया और उनके परिजनों को सूचना पहुंचा दी.
मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार की देर रात को एक कैब अचानक से मवाना थाने में घुस गया. थाने में घुसते ही कैब ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर थाने मे मौजूद पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे. तब चालक ने पुलिस को बताया कि जो उनकी कार में युवक युवती बैठे हुए हैं, उनकी बातों से उसे आभास हुआ है कि यह दोनों घर से भागकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को कार से नीचे उतारा और उनसे पूछताछ की.
पूछताछ में दोनों कुछ ही देर में बिखर गए और उन्होंने सारी बात पुलिस को बताई. युवक ने बताया कि वह राजस्थान के जयपुर जिले का रहने वाला है जो वहीं छोटा मोटा काम करता है. सोशल मीडिया पर उसकी जान पहचान मुजफ्फरनगर की रहने वाली युवती से हुई. दोनों सोशल मीडिया पर लम्बे समय से एक दूसरे से सम्पर्क में थे. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ती चली गई. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों एक साथ रहने का निर्णय कर चुके थे.
इस बारे में मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि युवती की शीघ्र ही शादी होने वाली है. बाद में इस पूरे मामले में दोनों पक्ष ने बात की और युवती के परिजनों ने किसी भी तरह का मुकदमा न लिखाने की अपील की. वहीं प्रेमी युवक के परिजनों ने माफी मांगते हुए भविष्य में युवक के द्वारा उससे सम्पर्क न करने का आश्वासन दिया. युवक ने भी लिखित में भरोसा दिया है.
इस बारे में मवाना थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों ने कैब चालक का शुक्रिया अदा किया है. युवती ने भी अपनी गलती मानकर माफी मांगी. फिलहाल इस पूरे मामले में कोई भी शिकायती पत्र किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं दिया गया. दोनों पक्ष में समझौता हो गया है, जिसके बाद दोनों अपने-अपने बच्चों को लेकर घर चले गए.
एक टिप्पणी भेजें