मारपीट में घायल मां-बेटे को भावनपुर पुलिस ने थाने से भगा दिया। गुरुवार को दोनों पुलिस आफिस पहुंचे और अफसरों से मदद की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया गया है।
अब्दुल्लापुर निवासी आशीष अनुसूचित जाति से हैं और परचून की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले आशीष से दूसरे समुदाय के युवक ने कुछ पैसे उधार लिए। तय समय के बाद जब उस युवक ने रुपये नहीं लौटाए तो आशीष ने तकादा कर दिया। कई दिन से आशीष से युवक गाली गलौज करता आ रहा था। बुधवार को आशीष की मां उसे लेकर युवक के घर पहुंच गई। आरोप है कि युवक ने उन पर हमला कर दिया। मां और बेटे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जिसमें दोनों घायल हो गये। दोनों ने प्रभारी थानाध्यक्ष/आईपीएस नितिन तनेजा से शिकायत की, जिनकी फटकार के बाद एक हमलावर को दबोच लिया गया। आशीष का आरोप है रात में ही दरोगा ने सेटिंग कर आरोपी को छोड़ दिया। गुरुवार को एसएसपी आफिस पर शिकायत की। बजरंग दल महानगर संयोजक बंटी बजरंगी की मदद से मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया। उन्होंने सभी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें