दिनांक 04.12.2023 की रात्रि में थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी के अभियोग मु0अ0सं0 462/2023 धारा 380 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त विशाल पुत्र संजय निवासी बागडी वाला मौहल्ला शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ को आराध्या हाईट से समय रात्रि 21.30 बजे नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियोग में धारा 457/411 भादवि की वृद्धि की गयी। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1़. विशाल पुत्र संजय निवासी बागडी वाला मौहल्ला शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 24 वर्ष।
*बरामदगी-*
1- चोरी की गयी नकदी 51,300 रुपये।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना टीपीनगर
2. उ0नि0 मोहित कुमार थाना टीपीनगर
3. 4.का0 राजेन्द्र अत्री थाना टीपीनगर
एक टिप्पणी भेजें