मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
मेरठ, 04 दिसम्बर। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में चार बेटियों की मां को उसके पति ने तलाक दे दिया और घर में रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को पुलिस से शिकायत करके अपने पति, देवर, ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला ने बताया कि उसका निकाह 2007 में फतेहउल्लापुर में शहजाद गार्डन कॉलोनी निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद उसके चार बेटियां पैदा हुई। बेटा पैदा नहीं होने पर पति उसका उत्पीड़न करने लगा। छह महीने पहले पति ने तीन तलाक देकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद पति ने दोबारा अपनाने के लिए उसके देवर से हलाला करा दिया। हलाला के बाद अब पति और देवर दोनों ने उसे रखने से इनकार कर दिया है। उसकी चार बेटियां होने के कारण ससुराल वाले उससे पीछा छुड़ा रहे हैं। पहले पति और इसके बाद हलाला करने वाले देवर ने भी उसे तलाक दे दिया। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें