मेरठ के मोदीपुरम में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव धंजू में बृहस्पतिवार देर रात असमाजिक तत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह प्रतिमा को खंडित देख अनुसूचित जाति के लोगों में रोष फैल गया और एकत्रित होकर हंगामा किया।
सूचना पर पल्लवपुरम थाना पुलिस गांव में पहुंची और समाज के लोगों से वार्ता कर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, समाज के लोग धरने पर बैठ गए।
अुसूचित जाति के लोगों ने बताया कि काफी सालों से उनके गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है, जिसको देर रात असमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और नई प्रतिमा लगाने की मांग की। उधर, पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है।
बताया गया कि गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित किए जाने की जानकारी पर बहुजन दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोडावाल भी पहुंच गए। वह कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और ग्रामीणों द्वारा की गई मांग का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। पल्लवपुरम थाना प्रभारी जयप्रकाश का कहना है कि चौकी इंचार्ज समेत पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। ग्रामीणों द्वारा की गई मांग के बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें