सकौती रेलवे फाटक पर ट्रैक पार कर रहे साइकिल सवार शिक्षक की शुक्रवार सुबह शालीमार ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
नगली साधारण निवासी 50 वर्षीय शिक्षक धर्मवीर सिंह साथी शिक्षको के साथ साइकिल पर सवार होकर दादरी स्थित ब्रिजानंद इंटर कालेज जा रहे थे। सकौती बंद फाटक पर पहुंचने ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक दूसरे ट्रेक पर आई शालीमार ट्रेन की आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शिक्षक की शिनाख्त होने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर एकत्र लोगो ने बताया कि फाटक से ट्रेन गुजरने पर अध्यापक साईकिल लेकर ट्रेक पार करने लगा,तभी दूसरी साइड से आई शालीमार ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। साथी अध्यापको ने शिनाख्त करते हुए मृतक शिक्षक के परिजनों को जानकारी दी।शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक 22 वर्षों से फाटक पार कर स्कूल जा रहे थे। दादरी स्थित ब्रिजानंद इंटर कालेज में अंग्रेजी के अध्यापक थे। मृतक शिक्षक की पत्नी,बेटे और दो बेटियो का रो-रोकर बुरा हाल था। देरसायं गमगीन माहौल में मृतक शिक्षक का अंतिम संस्कार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें