गर्लफ्रेंड के चक्कर में रोहटा थाना क्षेत्र में एमसीए के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गर्लफ्रेंड के चक्कर में आरोपित अनुभव मलिक ने कार्तिक को गोली मारी थी।
-
गर्लफ्रेंड के चक्कर में रोहटा थाना क्षेत्र में एमसीए के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गर्लफ्रेंड के चक्कर में आरोपित अनुभव मलिक ने कार्तिक को गोली मारी थी।
रोहटा थाना क्षेत्र के अट्टा चिंदौड़ी गांव के पास चार दिन पहले आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एमसीए के छात्र कार्तिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस हत्या को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपित भदौड़ा गांव निवासी अनुभव मलिक उर्फ शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने कार्तिक के साथ अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को देखकर कमेंट कर दिया था। इसी बात पर पहले कार्तिक का अनुभव से झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि अनुभव ने कार्तिक को फोन करके बुलाया और तमंचा सटाकर कार्तिक के पेट में गोली मार दी। कार्तिक के माता-पिता दिव्यांग है और छोटा बेटा सार्थक पढ़ाई करता है। आरोपित अनुभव निशानेबाज रह चुका है। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह के अनुसार, रोहटा थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें