दिनांक 01.12.2023 को वादी कदीर पुत्र घसीटा निवासी
ग्राम नबावगढ़ी थाना सरधना जनपद मेरठ की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पर
मु0अ0सं0 819/2023 धारा 147/148/341/504/323/452/307/325/506 भादवि
बनाम 1. डा0 नफीस उर्फ नफीसुद्दीन पुत्र नथ्थू, 2. इन्तिजार पुत्र डा0 नफीस उर्फ
नफीसुद्दीन, 3. अब्दुल रहमान पुत्र इकरामुद्दीन, 4. गुलजार पुत्र इकरामुद्दीन, 5.जुगनू पुत्र
सुलेमान नि0गण नबाबगढी थाना सरधना मेरठ पंजीकृत करते हुये त्वरित कार्यवाही कर
मजरूब सरफराज पुत्र कदीर को उपचार हेतू सीएचसी सरधना भिजवाया गया तथा
थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित दो अभियुक्तगण 1. डा0 नफीस उर्फ
नफीसुद्दीन पुत्र नथ्थू, 2. इन्तिजार पुत्र डा0 नफीस उर्फ नफीसुद्दीन, निवासीगण
नबाबगढ़ी थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त एक दांव बरामद
किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश
किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. डा0 नफीस उर्फ नफीसुद्दीन पुत्र नथ्थू निवासी नबावगढी थाना सरधना जनपद मेरठ।
2. इन्तिजार पुत्र डॉ0 नफीस उर्फ नफीसुद्दीन निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण-
1. घटना में प्रयुक्त एक दांव
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 शीलेन्द्र सिंह थाना सरधना
2.हे0का0 1569 कुलदीप मलिक थाना सरधना
3.हे0का0 1749 अंकुश सैनी थाना सरधना
एक टिप्पणी भेजें