आज दिनांक 14.12.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग/पैदल गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त आसिफ उर्फ सोनू पुत्र मौ0 इल्यास निवासी म0नं0 70ए महमूदनगर थाना कोतवाली मेरठ को मय एक तमंचा 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 219/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- आसिफ उर्फ सोनू पुत्र मौ0 इल्यास निवासी म0नं0 70ए महमूदनगर थाना कोतवाली मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष।
बरामदगी-
एक तमंचा 315 बोर नाजायज
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 फरीद अहमद थाना कोतवाली
2- है0का0 इरफान हुसैन थाना कोतवाली
एक टिप्पणी भेजें