दिनांक 15.12.2023 को थाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आर्यन पुत्र सोराज सिहं निवासी कुएं वाली गली नई बस्ती लल्लापुरा थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ को 22 पाउच करीना मार्का अवैध देशी शराब के साथ समय करीब 16.40 बजे मेवला पुल के नीचे हापुड रेलवे लाईन से जी जी फार्म के पीछे को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 487/23 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आर्यन पुत्र सोराज सिहं उम्र 22 वर्ष निवासी कुएं वाली गली नई बस्ती लल्लापुरा थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण-
22 पाउच करीना मार्का अवैध देशी शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- 1.प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना टीपीनगर
- 2.उ0नि0 श्री संजय कुमार द्विवेदी थाना टीपीनगर
- 3. हेका 504 राजकुमार सिंह थाना टीपीनगर
- 4.का01303 मोहित कुमार थाना टीपीनगर
- 5.हेका 733 राजकुमार थाना टीपीनगर
- 6. हेका 1564 दिनेश कुमार थाना टीपीनगर
एक टिप्पणी भेजें