दिनांक 05.12.2023 को थाना खरखौदा पुलिस को मुखबिर द्वारा
सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाजा के अभियोग में वांछित अभियुक्त शावेज पुत्र गुलफाम,
अभियुक्ता अमीरजहाँ पत्नी गुलफाम निवासीगण ग्राम उलधन थाना खरखौदा मेरठ इस समय
महाराजपुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद में किराये के मकान में रह रहा है। इस सूचना
पर विश्वास कर उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर थाना लिंक रोड पहुँचे जहाँ पर सूचित कर
दिनांक 05.12.2023 समय करीब 18.00 बजे महाराजपुर थाना लिंक रोड जनपद
गाजियाबाद के घर में छुपे हुए अभियुक्त शावेज व अभियुक्ता अमीरजहाँ को गिरफ्तार किया
गया। अभियुक्त शावेज व अभियुक्ता अमीरजहाँ के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-
200/2023 धारा 363/366/368/376(3)506/120बी भादवि व 3/4 (2) व 16/17 पोक्सो
पंजीकृत है। अभियुक्त व अभियुक्ता को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शावेज पुत्र गुलफाम नि0 ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
2. अमीरजहाँ पत्नी गुलफाम निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 अनुज कुमार चौहान
2. है0कां0 1722 राजकुमार
3. का0 464 कृष्णकुमार
4. म0का0 582 सुनीला
एक टिप्पणी भेजें