मेरठ से हत्या की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल मवाना के स्क्रैप कारोबारी और उनके बेटे की हत्या की धमकी देकर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। छह दिसंबर से आठ दिसंबर तक बदमाश लगातार कॉल कर धमकी दे रहे हैं।
मामला अधिकारियों की जानकारी में आया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
हाजी इकबाल मवाना के अटौरा रोड अराफात मस्जिद के पास रहते हैं। उनका स्क्रैप का कारोबार है। उनके मोबाइल पर छह दिसंबर को अज्ञात नंबर से कॉल आया और हत्या की धमकी दी गई। बदमाशों ने हाजी इकबाल और उनके बेटे को गोली मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी। हाजी इकबाल ने पुलिस से शिकायत की। जिन दो नंबरों से कॉल आ रही थी, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बावजूद बदमाशों ने सात और आठ दिसंबर को भी कॉल कर रकम मांगी। इस मामले में एसपी देहात कमेलश बहादुर ने बताया कि एक कारोबारी को कॉल कर धमकाया गया और रकम मांगी गई, ऐसी शिकायत की गई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें