दिनांक 01.12.2023 को थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र
में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0 आलोक पुत्र अनिल नि0 साधू
नगर शिव दुलारी मण्डप के पास थाना कंकरखेडा मेरठ को कैलाशी हास्पिटल के पास
थाना ककंरखेडा क्षेत्र से 15.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आलोक उपरोक्त
थाना हाजा पर दिनांक 01/12/2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 790/2023 धारा
377/323/506 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में वाछिंत था ।
2- अवगत कराना है कि दिनांक 01/12/2023 को थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र
में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त साहिल पुत्र प्रदीप नि0 34
चक्की वाली गली होरंसा डिग्गी मौहल्ला थाना मेडिकल कालेज जनपद मेरठ को मय एक
अदद अवैध तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर साथ सरकारी हास्पिटल के सामने रोड
पर थाना कंकरखेडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के सम्बन्ध में अभियुक्त
साहिल उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 794/2023 धारा 3/25 ARMS
act पंजीकृत किया गया। ।
3- अवगत कराना है कि दिनांक 02.12.2023 को थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा क्षेत्र
में चैकिंग व गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0 रोहित पुत्र जीत सिंह नि0 ग्राम
शोभापुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को रोहटा रोड़ फ्लाई ओवर के पास से थाना
ककंरखेडा क्षेत्र से समय 7.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रोहित उपरोक्त
थाना हाजा पर दिनांक 01/12/2023 को पंजीकृत मु0अ0स0 791/2023 धारा 376
भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट में वाछिंत था ।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगण के अपराधिक
इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
(1)-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
आलोक पुत्र अनिल नि0 साधू नगर शिव दुलारी मण्डप के पास थाना कंकरखेडा मेरठ
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 790/2023 धारा 377/323/506 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट
`
गिरफ्तार करवे वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 पंकज शर्मा
2- है0का0 121 उमेश कुमार
3- का0 2957 अरविन्द कुमार
(2)-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः–
साहिल पुत्र प्रदीप नि0 34 चक्की वाली गली होरंसा डिग्गी मौहल्ला थाना मेडिकल
कालेज जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 794/2023 धारा 3/25 arms act
गिरफ्तार करवे वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 पंकज शर्मा
2- है0का0 1521 संदीप भाटी
3- है0का0 1374 हरमिंदर पंवार
(3)-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पाताः–
रोहित पुत्र जीत सिंह नि0 शोभापुर थाना कंकरखेडा जनपदमेरठ
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 791/2023 धारा 376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 गौरव सिंह
2- है0का0 25 बाबूलाल
एक टिप्पणी भेजें